कांग्रेस का Stop Politics, Save Metro अभियान शुरू, लगाए केजरी और BJP पर आरोप

माकन ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में केवल 2 बार किराए में वाजिब बढ़ोत्तरी की गई गई जबकि केजरीवाल और बीजेपी के कार्यकाल में एक वर्ष में ही दो बार मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी क्यों की गई? केजरीवाल इसका जवाब क्यों नही देते?

Advertisement
कांग्रेस का Stop Politics, Save Metro अभियान कांग्रेस का Stop Politics, Save Metro अभियान

मणिदीप शर्मा / कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 AM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अजय माकन की अगुवाई में आप पार्टी की दिल्ली सरकार और बीजेपी की केन्द्र सरकार द्वारा मेट्रो किराए की बढ़ोत्तरी पर की जा रही राजनीति का भंडाफोड़ करने के लिए 'Stop Politics, Save Metro' नाम से एक सप्ताह के अभियान की राजीव चौक ए ब्लाक पालिका पार्किंग के गेट से शुरुआत की.

'Stop Politics, Save Metro' अभियान की शुरुआत करते हुए माकन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो देश का गौरव है और दिल्ली मेट्रो का उदाहरण विश्वभर में दिया जाता है. आज के समय में दिल्ली मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बन गई है. जिसके द्वारा लाखों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं. दूसरी ओर केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार की मेट्रो को लेकर चल रही लड़ाई दिल्ली मेट्रो को बर्बाद कर देगी.

Advertisement

माकन ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में केवल 2 बार किराए में वाजिब बढ़ोत्तरी की गई गई जबकि केजरीवाल और बीजेपी के कार्यकाल में एक वर्ष में ही दो बार मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी क्यों की गई? केजरीवाल इसका जवाब क्यों नही देते?

माकन ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मिस करने के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया. माकन ने कहा कि 2014-15 में सरकारों को चौथे चरण के लिए डीपीआर जमा करा दी गई थी परंतु दिल्ली कैबिनेट ने मेट्रो के चौथे चरण के लिए समय पर वित्तीय अप्रूवल नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मेट्रो से केन्द्रीय करों में छूट मांगती रही और दिल्ली सरकार ने लगातार 2 वर्षों तक इन केन्द्रीय करों तथा उसके तहत आने वाले करों की अदायगी नहीं की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement