भारतीय वायु सेना के सबसे जांबाज सेनानी मार्शल अर्जन सिंह शनिवार को दुनिया छोड़ गए, लेकिन पीछे छोड़ गए अपनी वीर गाथाएं. चाहे वह वायु सेना में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले एकमात्र ऑफिसर की दास्तान हो या 44 की उम्र में वायु सेना की कमान संभालना. इन सबसे बढ़कर पाकिस्तान के खिलाफ 1965 में भारत की जीत में भी अर्जन सिंह का योगदान बेहद अहम रहा.
देश के इस सबसे बड़े सिपाही के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है और हर क्षेत्र की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पहला शोक संदेश आया और उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर पूरे देश दुखी है. हम देश को दिए गए उनके सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे."
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है, "मार्शल अर्जन सिंह के निधन से दुखी हूं. अर्जन सिंह के निधन पर दुखी पूरे देश के साथ हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदनाएं."
खेल जगत भी मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने में पीछे नहीं रहा. रवींद्र जडेजा, मुक्केबाज विजेंदर सिंह, मोहम्मद कैफ और विरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है.
आशुतोष कुमार मौर्य