विवादित बयान देकर फंसे अभिजीत, शिकायत दर्ज

अभिनेता सलमान खान हिट एंड रन मामले में विवादित बयान देने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने लिखित शिकायत दी है. जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में सूरज ने कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

अभिनेता सलमान खान हिट एंड रन मामले में विवादित बयान देने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है.

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने लिखित शिकायत दी है. जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में सूरज ने कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अब तक पुलिस ने सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.

Advertisement

झोटवारा के एसएचओ शिव कुमार भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोप सही होने पर ही सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी. शिकायत में कहा गया है कि सिंगर ने अपने बयान से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है.

बता दें कि सिंगर अभिजीत ने सलमान खान पर कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट करके कहा था, 'कुत्ते की तरह सड़क पर सोने वाले कुत्ते की मौत ही मरेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement