अस्पतालों में दवा ना मिलने की शिकायत, केजरीवाल ने अफसरों को दी चेतावनी

पंजाब चुनावों में प्रचार से लौटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को अपनी सरकार में मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पतालों से आ रही शिकायतों को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने रखा.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

दिल्ली सरकार के कई अस्पतालों में मरीजों को दवाई ना मिलने की शिकायतें आने लगी हैं. पिछले साल केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां देने की घोषणा की थी. लेकिन पिछले कई दिनों से सरकारी अस्पतालों से दवाइयां ना मिलने की शिकायतें लगातार आ रही हैं.

पंजाब चुनावों में प्रचार से लौटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को अपनी सरकार में मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पतालों से आ रही शिकायतों को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने रखा.

Advertisement

नाराज अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी. केजरीवाल ने अधिकारियों को कहा कि दवाइयां ना मिलने का कोई कारण नहीं है ऐसे में दवाइयां ना मिलने पर इसे सरकार के आदेश की अवहेलना मानी जाएगी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल ने मुख्य सचिव को नोट भेजकर सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है. इसके पहले भी केजरीवाल सरकार और अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर लगातार घमासान होता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement