गहलोत सहित 102 विधायकों के खिलाफ कोर्ट में महामारी एक्ट के तहत शिकायत

बीते कुछ दिनों से राजस्थान में मचे सियासी घमासान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपने-अपने मोर्चे पर पलटवार करने से चूक नहीं रहे हैं.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

  • राजस्थान में सियासी लड़ाई जारी, फिर एक नया मोड़
  • वकील ओम प्रकाश की ओर से दी गई है शिकायत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 102 विधायकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. अदालत में ये शिकायत वकील ओम प्रकाश की ओर से दी गई है.

बता दें कि गहलोत गुट के विधायक जयपुर के एक होटल में ठहरे हुए हैं. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि विधायक लगान फिल्म देख रहे हैं. ये सभी विधायक तभी से होटल में हैं जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाउस में मीडिया के सामने 100 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया था.

Advertisement

बीते कुछ दिनों से राजस्थान में मचे सियासी घमासान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस-बीजेपी के नेता अपने-अपने मोर्चे पर पलटवार करने से चूक नहीं रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रदेश के मौजूदा हालात को कोरोना से जोड़ते हुए वैक्सीन तैयार करने की बात कही थी. सिब्बल ने दलबदल करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए संविधान संशोधन कर, कानून सख्त करने की मांग की.

राजस्थान टेप कांड: कांग्रेस बोली- सच दबाने के लिए हो रही CBI जांच की मांग

इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने बताया कि मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया था. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने टेप कांड में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट तलब किए जाने पर सवाल खड़े किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement