यूपी: मासूम बच्ची से रेप के बाद बहराइच में तनाव, पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की रानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात शौच के लिए गई 10 साल की बच्ची से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना दो समुदायों से जुड़ी होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की रानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात शौच के लिए गई 10 साल की बच्ची से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना दो समुदायों से जुड़ी होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बच्ची रविवार देर रात गांव के बाहर शौच के लिए गई थी. पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही समुदाय विशेष के युवक ने उसे पकड़ लिया और खेतों में घसीटकर ले गया. वहां बच्ची से रेप किया. चीख सुनकर गांव के लोग पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो गया.

बच्ची से रेप की वारदात की सूचना मिलने पर रिसिया सीओ अखंड प्रताप सिंह और रानीपुर एसओ देवानंद रजक मौके पर पहुंचे. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा. पीड़िता और आरोपी के अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव फैल गया है, जिसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सीओ अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इसके साथ ही पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बताते चलें कि मामला दो अलग-अलग समुदाओं से जुड़ा हैं, इसलिए तनाव की आशंका जताई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement