एक इंटरव्‍यू में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी लव स्‍टोरी के बारे में बताया

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने शो में कई बार लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं और लड़कियां भइया कहकर उनका दिल भी तोड़ती है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कपिल का असल जिंदगी में भी दिल टूटा है? ये लव स्‍टोरी उनके कॉलेज के दिनों की है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने शो में कई बार लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं और लड़कियां भइया कहकर उनका दिल भी तोड़ती है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कपिल का असल जिंदगी में भी दिल टूटा है? ये लव स्‍टोरी उनके कॉलेज के दिनों की है.

कपिल शर्मा की निजी जिंदगी अब तक सबसे छुपी हुई है. अफवाह बहुत उड़ी कि उनका अफेयर शो की क्रिएटिव डायरेक्‍टर प्रीति सीमोस के साथ चल रहा है, लेकिन हाल ही में कपिल ने अपनी 'छोटी सी लव स्‍टोरी' को एक इंटरव्‍यू के दौरान सबको बताया.

Advertisement

कपिल ने बताया कि वह उस लड़की के साथ कॉलेज के दिनों में थिएटर करते थे. एक बार उसे लंदन में प्रिंस चार्ल्‍स की तरफ से संस्‍कृति कार्यक्रम में गिद्दा करने के लिए बुलाया गया. लंदन जाने के बाद से वह लौटी नहीं और बाद में वहीं एक गुजराती स्टोर के मालिक के साथ उसने शादी कर ली. वहीं वह काम भी किया करती थी.

कपिल ने बताया कि हाल ही में जब वह लंदन गए थे तो उनकी मुलाकात अचानक उस लड़की के साथ हुई. कपिल शर्मा की लव स्‍टोरी तो पूरी फिल्‍मी निकली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement