मॉल में सजाया गया कॉमेडियन कपिल शर्मा का मोम का पुतला

अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन बटोर रहे कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा अब मोम में भी तब्दील हो गए हैं. मलतब कि अब इस जानी मानी हस्ती का पंजाब के लुधियाना शहर के एक मॉल म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन बटोर रहे कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा अब मोम में भी तब्दील हो गए हैं. मलतब कि अब इस जानी मानी हस्ती का पंजाब के लुधियाना शहर के एक मॉल म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया.

लुधियाना के पविलियन मॉल के वैक्स म्यूजियम में कपिल शर्मा के वैक्स स्टैचू को सजाया गया है. दरअसल चंद्र शेखर प्रभाकर नाम के कलाकार ने कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं के प्रमोशन के चलते उनका मोम का पुतला तैयार किया है. इस मोम पुतले में कपिल शर्मा को दुल्‍हे का लुक दिया गया है जिसमें वह सफेद शेरवानी और हाथ में लाल गुलाब लिए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कपिल अपने इस वैक्स स्टैचू की गई एक कवरेज की फोटो को शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया है.

 

लुधियाना में बने इस म्यूजियम में कपिल शर्मा के अलावा कई जानी मानी हस्तियों के पुतले भी शामिल किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement