सुनील के जाने से गिरी शो की TRP, कपिल बोले- मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था

कपिल शर्मा इस समय बंगलुरु में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. हाल में कपिल ने अपने और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बारे की सच्चाई का खुलासा किया है. जानें, क्या कहा कपिल ने सुनील को लेकर...

Advertisement
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

कपिल शर्मा पिछले कई महीनों से वि‍वादों के चलते खबरों में बने हुए हैं. कुछ महीने पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद से इन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया से वापसी के दौरान फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच जमकर लड़ाई हुई थी और खबरों में आया था कि गुस्से में कपिल ने सुनील को जूता फेंक कर मारा था. इस समय कपिल बंगलुरु में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनील से झगड़े पर कुछ जरूरी बातें भी बताई हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ प्रॉब्लम थी और जिसकी मुझे आगे चलकर बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. लेकिन उस लड़ाई को कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. यह देखकर मुझे काफी दुःख हुआ कि किसी ने यह लिखा कि फ्लाइट में मुझे खाना ना मिलने पर मैंने यह सारा गुस्सा सुनील पर जूता फेंककर उतारा. आपको क्या लगता है मैं सच में ऐसा कर सकता हूं?

ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!

कपिल ने यह माना कि सुनील से लड़ाई के बाद उन्होंने शराब को अपना साथी बना लिया था, जिसकी वजह से उनकी तबियत खराब रहने लगी. सुनील के जाने के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर ने शो को बीच में छोड़ दिया, जिस वजह से शो की टीआरपी को काफी नुकसान पहुंचा. उसके बाद से ही मैंने शराब पीना शुरू कर दिया.

Advertisement

कपिल ने आगे कहा कि अगर मैं वक़्त रहते इस बात को सबके सामने ले आता तो ये गलतफहमी ही न आती. मीडिया ने मेरी चुप्पी का गलत फायदा उठाया.

कपिल के शो में सुनील की जगह लेंगे कृष्णा, क्या खत्म हो गई दुश्मनी?

बता दें कि कपिल इन दिनों बंगलुरु में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करा रहे हैं. कपिल का कहना है कि वह कुछ दिनों का ब्रेक ले रहे हैं. ब्रेक के बाद वह फिर शो के साथ लौटेंगे. कपिल शर्मा पिछले दस सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्हें ब्लड प्रेशर, एंग्जाइटी और शुगर की समस्या है. इन्हीं सबके इलाज के लिए अब वह ब्रेक पर चले गए हैं.

फ्लाइट में क्यों भड़के थे कपिल, सुनील को मारा था जूता, पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement