कर्नल पुरोहित ने बेल के बाद सेना यूनिट में की रिपोर्ट, खतरे के चलते मिली सुरक्षा

कर्नल पुरोहित नौ साल से जेल में बंद थे, उनको लेने के लिए सेना के कई अधिकारी जेल में पहुंचे. पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को ही बेल मिली थी.

Advertisement
कर्नल पुरोहित कर्नल पुरोहित

राम कृष्ण

  • मुंबई,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित नवी मुंबई की तालोजा जेल से रिहा होने के बाद सेना की दक्षिण कमान यूनिट (खुफिया विंग) को रिपोर्ट की. हालांकि कर्नल पुरोहित पर अनुशासनात्मक और निगरानी (डिसिप्लिनरी एंड विजिलेंस) प्रतिबंध लागू रहेगा यानी वह निलंबन के तहत यूनिट में रहेंगे. उनको किसी सक्रिय ड्यूटी पर नहीं तैनात किया जाएगा. उनकी आवाजाही पर भी कुछ प्रतिबंध होंगें यानी कुल मिलाकर वह ओपेन अरेस्ट रहेंगे. वहीं, सेना के सूत्रों का कहना है कि आतंकियों से पुरोहित की जान का खतरा है.

Advertisement
इससे पहले कर्नल पुरोहित नौ साल से जेल में बंद थे, उनको लेने के लिए सेना के कई अधिकारी जेल में पहुंचे. पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को ही बेल मिली थी. जेल से रिहा होने के बाद कर्नल पुरोहित ने कहा कि जय हिंद, मुझे आर्मी जो भी आदेश देगी मैं उसका पालन करूंगा. मंगलवार को कर्नल पुरोहित ने कहा था कि वह बाहर आने पर काफी खुश हैं.वह आगे भी देश की सेवा करना चाहते हैं. 2008 में हुए इस ब्लास्ट में छह लोग मारे गए थे. पुरोहित को सशर्त जमानत दी गई है.

 किसी भी तरह के आतंकी हमले से सुरक्षा के लिए कर्नल पुरोहित को मजबूत सुरक्षा में रखा गया है. वह पुणे स्थित सेना की पेरेंट यूनिट जा सकते हैं. वहीं, कर्नल पुरोहित बिना कोर्ट की अनुमित के विदेश नहीं जा सकेंगे. पुरोहित नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद थे. इससे पहले इसी साल 25 अप्रैल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की जमानत याचिक रद्द कर दी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई थी. वहीं ब्लास्ट की दूसरी आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement