इस कीवी ने शतकों का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे छूटे गेल-रोहित

टी-20 इंटरनेशनल में 3 शतक जमाने वाले कॉलिन मुनरो पहले खिलाड़ी हैं.

Advertisement
मुनरो मुनरो

विश्व मोहन मिश्र

  • माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड),
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

साल के पहले दिन ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान18 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले कॉलिन मुनरो ने बुधवार को शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मुनरो ने माउंट मौंगानुई में 53 गेंदों में 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उनके 10 छक्के और तीन चौके शामिल रहे.

मुनरो का टी-20 इंटरनेशनल में यह तीसरा शतक रहा. इसके साथ ही क्रिकेट के इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में इतने शतक जमाने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. मजे की बात है कि मुनरो ने अपना पहला शतक (101 रन) इसी मैदान पर पिछले साल 7 जनवरी को बनाया था. इसके बाद उन्होंने नवंबर में भारत के खिलाफ राजकोट में 109* रन बनाए थे.

Advertisement

मुनरो के इस शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 244 रनों का टारगेट रखा. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 124 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 119 रनों से बड़ी जीत हासिल कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. बारिश की वजह से दूसरा मैच बेनतीजा रहा था.

119 रनों से न्यूजीलैंड की यह जीत टी-20 इंटरनेशल की तीसरी बड़ी जीत है. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उसने केन्या के खिलाफ 2007 में 172 रनों से जीत हासिल की थी. जबकि साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया था.

मुनरो के 3 टी-20 इंटरनेशनल शतक

1. विरुद्ध वेस्टइंडीज, 104 रन- मौंगानुई, जनवरी 2018

2. विरुद्ध भारत, 109* रन- राजकोट, नवंबर 2017

3. विरुद्ध बांग्लादेश, 101 रन- मौंगानुई, जनवरी 2017

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में शतकों की बात करें, तो 30 साल के मुनरो ने तीन शतक जमाकर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल, हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैक्कुलम और वेस्टइंडीज के एविन लेविस के नाम 2-2 शतक हैं.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के मुनरो ने बनाया टी-20 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक

-कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 3

- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-2

- रोहित शर्मा (भारत)-2

- ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)-2

- एविन लेविस (वेस्टइंडीज)-2

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement