आने वाले दिनों में और सताएंगी सर्द हवाएं

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बहुत मजबूत नहीं है, इसीलिए जहां-जहां भी बर्फबारी हो रही है, वो एक-दो दिन में खत्म हो जाएगी, लेकिन उसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का असर रहेगा.

Advertisement
सर्द हवाएं सर्द हवाएं

प्रियंका सिंह / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:35 AM IST

दिल्ली की सर्दी धीरे-धीरे अपने रंग दिखा रही है और इसीलिए सुबह-सुबह कोहरे के साथ सर्द हवाएं भी हाड़ कंपाने लगी हैं. मौसम विभाग की मानें, तो ये सर्द हवाएं अभी आने वाले कुछ दिन और सताएंगी. दिल्ली एनसीआर में शुरू हुई सर्द हवाएं पहाड़ों की बर्फबारी का नतीजा हैं. एक नॉर्थ ईस्ट वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पूरे उत्तर भारत में ये सर्द हवाएं चल रही हैं.

Advertisement

बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद
इसी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हाई रीजन जैसे जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद है, जो आने वाले 2-3 दिन तक रहेगा. इसकी वजह से पंजाब और हरियाणा की नॉर्थ बेल्ट में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर दिल्ली NCR में सर्द हवाओं के रूप में दिखेगा.

उसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का एक बचा हुआ सर्क्युलेशन भी आएगा, जिसकी वजह से एक या दो दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. उसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ जाएगी. इस वजह से सर्दी का एहसास और बढ़ जाएगा.

एक-दो दिन ही होगी बर्फबारी
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बहुत मजबूत नहीं है, इसीलिए जहां-जहां भी बर्फबारी हो रही है, वो एक-दो दिन में खत्म हो जाएगी, लेकिन उसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का असर रहेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का रुख नार्थ-ईस्ट है, इसीलिए दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भारत प्रभावित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement