CNG फिटनेस घोटाले में सिसोदिया की चिट्ठी के बावजूद ACB ने दाखि‍ल की चार्जशीट

दिल्ली के CNG फिटनेस घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने चार्जशीट दाखि‍ल कर दी है. खास बात यह है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चिट्ठी को नजरअंदाज करते हुए चार्जशीट दाखि‍ल की गई है, जिससे विवाद बढ़ना तय है.

Advertisement
उपराज्यपाल से एक बार फिर ठनने के आसार उपराज्यपाल से एक बार फिर ठनने के आसार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

दिल्ली के CNG फिटनेस घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने चार्जशीट दाखि‍ल कर दी है. खास बात यह है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चिट्ठी को नजरअंदाज करते हुए चार्जशीट दाखि‍ल की गई है, जिससे विवाद बढ़ना तय है.

ACB ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 2 पूर्व IAS अधि‍कारी व 9 अफसरों के नाम हैं.

Advertisement

सिसोदिया ने LG व ACB को लिखी थी चिट्ठी
मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग व ACB को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि जब CNG फिटनेस घोटाले की न्यायिक जांच शुरू हो चुकी है, तो ACB जांच का क्या मतलब है? उन्होंने 7 सितंबर तक इसकी रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन इससे पहले ही ACB ने चार्जशीट दाखि‍ल कर दी.

केंद्र के मुताबिक जांच आयोग अमान्य
केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही यह साफ कर चुका है कि 2002 के सीएनजी फिटनेस घोटाले के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया जांच आयोग कानूनी रूप से अमान्य है. गृह मंत्रालय ने कहा था कि उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा दिए गए जांच के आदेश ही मान्य हैं.

उपराज्यपाल ने मांगा था निर्देश
इससे पहले, उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए जांच दल को लेकर केंद्र सरकार का रुख किया था. उपराज्यपाल ने इस जांच टीम के बारे में केंद्र सरकार से राय मांगी थी. 2002 में हुए सीएनजी फिटनेस घोटाले में तत्कालीन शीला सरकार के कई आला अधिकारी जांच के घेरे में हैं.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने दिया था आदेश
दिल्ली सरकार ने सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच के लिए कमीशन ऑफ इन्क्वायरी ऐक्ट, 1952 के तहत जांच दल बनाने की बात कही थी, जिसको घोटाले के हर पहलू की जांच करनी थी. इस आयोग का नेतृत्व जस्टिस (रिटायर्ड) एसएन अग्रवाल को करना है, जो दिल्ली और मध्य प्रदेश के पूर्व जज रह चुके हैं.

बहरहाल, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच एक बार फिर ठनती नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement