योगी सरकार ने 16 दिन में बंद कराए 26 अवैध बूचड़खाने

उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही अवैध बूचड़खाने पर नकेल कसने वाले योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक में भी बूचड़खानों को निशाने पर रखा. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सरकार के 16 दिन के भीतर यूपी के कुल 26 अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही अवैध बूचड़खाने पर नकेल कसने वाले योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक में भी बूचड़खानों को निशाने पर रखा. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सरकार के 16 दिन के भीतर यूपी के कुल 26 अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया. आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने मीट की किल्लत पर बयान देते हुए कहा था कि उन्हें स्वाद से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर लोग शाकाहारी होंगे तो ज्यादा स्वस्थ रहेंगे.

Advertisement

योगी ने किया था वादा
यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही योगी आदित्यनाथ ने बूचड़खानों का मुद्दा उठाया था. योगी ने कहा था यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद किया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बूचड़खाने बंद करने की बात अक्सर कहते रहे हैं. 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्या होगा असर
यूपी में अगर बूचड़खानों पर इसी तरह की सख्ती रही तो इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं. सबसे बड़ा झटका लेदर इंडस्ट्री को लग सकता है. हो सकता है कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत से आगे निकल जाएं. दरअसल, लेदर इंडस्ट्री में अव्वल पश्चिम बंगाल को कच्चे माल की 50 फीसदी आपूर्ति उत्तर प्रदेश और झारखंड से होती है.

Advertisement

लेदर निर्माता चिंतित है कि किस तरह वो आपूर्ति को सामान्य बनाए रख पाएंगे. अगर यही हालात आगे भी रहे तो उन्हें आशंका है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को लाभ होगा. अगर भारतीय निर्माताओं को विदेश से ऊंची कीमत पर कच्चा माल मंगाना पड़ा तो अंतरर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बने रहना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement