महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बीजेपी के राज्य मुख्यालय में विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बात की. इस मौके पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल भी फडणवीस के साथ मंच पर मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया. फडणवीस ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फैसले को साहसिक कदम बताया. साथ ही कहा कि इससे लाभान्वित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र भी एक होगा.
कॉरपोरेट टैक्स घटाने से महाराष्ट्र को मिलेगा लाभ
फडणवीस ने कहा, “चीन और अमेरिका में ट्रेड वॉर चल रहा है. ऐसे में कई कंपनियां दक्षिण एशिया का रुख कर रही हैं. जो कंपनियां मेजोरिटी प्रोडक्शन के लिए जानी जाती हैं, वो भी भारत आ सकती हैं. अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे कि 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था हासिल करने के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाना चाहिए. हम विश्वास करते हैं कि अब और कंपनियां भारत, खास तौर पर महाराष्ट्र में आएंगी, जिसे भारत का मैन्युफैक्चरिंग हब माना जाता है.”
फडणवीस के मुताबिक ऐसी कई कंपनियां हैं जो हाल में महाराष्ट्र में आईं और 9000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनर्निवेश से कई कंपनियों को लाभ मिलेगा और इससे रोजगार सृजित होंगे, लाभांश से मार्केट ऊंचा होगा.
बैंकों का विलय अच्छा कदम
फडणवीस ने दस बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए जाने को अच्छा कदम बताया. मुख्यमंत्री ने कहा, “इस कदम से ऐसे बैंकों को मदद मिलेगी जो बंद होने की कगार पर थे. इससे उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी, मुनाफा बढ़ेगा, घाटा घटेगा. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे बैंकों की कर्ज देने की क्षमता 5 लाख करोड़ तक पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेपो रेट नौ साल में सबसे निचले स्तर पर है. इसका फायदा लोगों को मिल रहा है जो पहले नहीं होता था. साथ ही कर्ज का ब्याज रेट भी गिरा है.
कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्सिबिलिटी के तहत शोध भी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्सिबिलिटी (CSR) के तहत कॉरपोरेट्स अब रिसर्च में भी इंवेस्ट कर सकते हैं. इससे ज्यादा यूनिवर्सिटीज़ को सीएसआर फंड के तहत प्राइवेट कंपनियों से शोध के लिए पैसा मिल सकेगा. इसके अलावा कंपनिया अपनी कंपनी के लिए ही यूनिवर्सिटीज के जरिए शोध करा सकेंगी.
हीरा उद्योग पर GST घटाने का स्वागत
फडणवीस ने कहा कि देश से हीरा सबसे ज्यादा निर्यात होता है. वैश्विक प्रतिस्पर्धा वाले इस पेशे पर जीएसटी 5 फीसदी से घटाकर 1.5 फीसदी करना मानव संसाधन को प्रोत्साहन देना है. इसके लिए फिर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का शुक्रिया जताया.
आरे वन क्षेत्र बनाम मेट्रो शेड मुद्दा
फडणवीस ने कहा कि आरे जंगल मुद्दे पर 13000 आपत्ति आईं जिनमें से 10000 एक बंगले के आईपी पते से ही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने ये भी कहा कि हाईकोर्ट का आदेश आ गया, एनजीटी का ऑर्डर आ गया. ये पाया गया कि ये इको सेंसेटिव साइज नहीं, संरक्षित वन क्षेत्र है.’
मुख्यमंत्री का ध्यान एनसीपी नेता माजिद मेमन के उस बयान की ओर दिलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत बालाकोट पर बोल रहे हैं और चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं जबकि बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं जिन पर विचार होना चाहिए. इस पर फडणवीस ने कहा, ‘हर व्यक्ति जो राष्ट्र और राष्ट्रवाद की बात करता है एनसीपी के सदस्य उसे बीजेपी का सदस्य समझते हैं, ये उनकी समस्या है.’
क्या अनुच्छेद 370 पार्टी के चुनावी प्रचार के एजेंडे में होगा? इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ‘ये क्यों नहीं होना चाहिए. किसी भी देश का चुनाव हो, राष्ट्रवाद एजेंडा रहता है. अमेरिकी चुनाव का एजेंडा क्या है, हर यूरोपीय राष्ट्र के लिए राष्ट्रवाद एजेंडा है. 370 हमारे देश की अखंडता से जुड़ा मुद्दा है. 370 हमारा एक एजेंडा है और हमेशा रहेगा.’
दिव्येश सिंह