सिगरेट की ये सच्चाई चौंका देगी आपको

अगर आप आदतन सिगरेट पीते हैं और इस लत से खुद को आजाद नहीं कर पा रहे हैं तो यह जानकर चौंक जाएंगे आप.

Advertisement
cigarette a day is similarly dangerous as ten cigarette cigarette a day is similarly dangerous as ten cigarette

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कुछ लोग सिगरेट की लत से पीछा छुड़ाने के लिए दिन में एक सिगरेट पीना शुरू कर देते हैं. पर आपको बता दें कि सिगरेट एक पिएं या दस, उसके खतरनाक परिणामों से बचना नामुमकीन है.

एक हालिया शोध में कुछ ऐसा ही कहा गया है. सेहत से संबंधि‍त आदतों और परिवेशों पर नजर रखने वाली विदेशी संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने अपने हालिया अध्ययन रिपोर्ट में यह दावा किया है कि सिगरेट दिन में एक पी जाए या दस दोनों के परिणाम जानलेवा होते हैं.

Advertisement

'दंगल' को लेकर ऐसी क्या परेशानी है जो आमिर खान जमके लगाने लगे हैं कश?

शोध रिपोर्ट के अनुसार दिन में एक सिगरेट पीने वाले लोगों की समयपूर्व मौत होने की आशंका 64 फीसदी ज्यादा होती है. वहीं दिन में दस या उससे ज्यादा सिगरेट पीने वाले लोगों में इसकी आशंका 87 प्रतिशत होती है. अध्ययनकर्ताओं ने शोध के दौरान सिगरेट पर पहले हो चुके अध्ययनों पर भी गौर किया.

सावधान! दिल्ली की हवा रोजाना 40 सिगरेट का धुआं भर रही है आपके फेफड़े में, स्कूलों में लटका ताला

बता दें कि सिगरेट पीने की वजह से हृदय और सांस से संबंध‍ित कई बीमारियों का खतरा होता है.सिगरेट पीने की वजह से सलाना 5 मिलियन लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement