आम आदमी पार्टी के भीतर मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है. पार्टी में नाराजगी और इस्तीफे का दौर जारी है. बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (NE) से 2 सदस्य बाहर हो गए. राकेश सिन्हा AAP से सस्पेंड
खास बात यह है कि NE की एकमात्र महिला मेंबर क्रिस्टीना सैमी ने कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 4 मार्च को हुई बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से हटाने वाले प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की थी. उन्होंने तब भी AAP के भीतर लोकतंत्र का मुद्दा उठाया था. AAP के मुख्य प्रवक्ता पद से योगेंद्र यादव की छुट्टी
AAP ने क्रिस्टीना के इस्तीफे की पुष्टि की है. पार्टी ने उनकी इस्तीफे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. 'राजनीति में AAP ने भी उतारे कपड़े'
गौरतलब है कि क्रिस्टीना पार्टी के साथ शुरुआत से जुड़ी हुई थीं. वे तमिलनाडु राज्य की AAP संयोजक रह चुकी हैं. पिछले 30 सालों से वे महिला अधिकारों के लिए काम कर रही हैं.
aajtak.in