क्रिस गेल का वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को हराया

तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 मैच का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेल ने अपने नाम के अनुरूप आंधी से पहले की खामोशी की तरह धीमी शुरुआत की और पहले छह गेंद में केवल एक रन बनाए.

Advertisement
क्रिस गेल क्रिस गेल

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 मैच का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेल ने अपने नाम के अनुरूप आंधी से पहले की खामोशी की तरह धीमी शुरुआत की और पहले छह गेंद में केवल एक रन बनाए. लेकिन इसके बाद के अगले 11 गेंदों पर उन्होंने 6, 6, 6, 4, 6, 4, 2, 4, 6, 4, 4 रन बनाए यानी पांच छक्के और पांच चौके की मदद से केवल 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया.

Advertisement

11वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने आठ छक्के और पांच चौके की मदद से केवल 31 गेंदों में 77 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. यह वेस्टइंडीड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड था. पहले यह कीरोन पोलार्ड के नाम था. हालांकि अब भी टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के युवराज सिंह के नाम पर है जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर यह कारनामा किया था.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिले रोसोउ (नाबाद 51), कप्तान फाफ डुप्लेसिस (38) और डेविड मिलर (24) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाए. प्लेसिस ने 20 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोसोउ ने 40 गेंदों पर पांच चौके जड़े. मिलर ने 21 गेंदों पर एक चौका जड़ा. वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल ने एक-एक सफलता पाई.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19.2 ओवरों में छह विकेट पर जीत हासिल कर ली. गेल के अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 41 और ड्वायन स्मिथ ने 20 रन जोड़े. कैरेबियाई टीम की ओर से पहले विकेट के लिए स्मिथ और गेल ने 37 गेंदों पर 78 रन जोड़े. इसके बाद गेल ने सैमुएल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. गेल के आउट होने के बाद सैमुएल्स ने ड्वायन ब्रावो (8) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने तीन और वेन पार्नेल ने दो विकेट लिए. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम 1-0 से आगे हो गई है.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा, ‘गेल किसी भी कप्तान के लिए बुरा सपना हैं, उन्होंने दुनिया सभी टीम के खिलाफ कभी न कभी ऐसी पारी खेली है. अगर आप उसे आउट नहीं कर सकते तो वो आपको ऐसा ही नुकसान पहुंचाता है.’

उधर जीत के बाद डेरेन सैमी ने कहा, ‘टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के बाद यह जीत बहुत जरूरी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement