CHITRADURGA Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के ए. नारायणस्वामी जीते

चित्रदुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्व रहा. बीजेपी के ए. नारायणस्वामी  ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के बीएन चंद्रप्पा  को हराया. ए. नारायणस्वामी ने  80178 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

Advertisement
CHITRADURGA Lok Sabha Election Result 2019 CHITRADURGA Lok Sabha Election Result 2019

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस के बीएन चंद्रप्पा और बीजेपी के ए. नारायणस्वामी के बीच मुकाबला रहा.  बीजेपी के ए. नारायणस्वामी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के ए. नारायणस्वामी को हराया. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, चित्रदुर्ग लोकसभा संसदीय सीट पर 70.59% फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस ने फिर बीएन चंद्रप्पा को अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था. वहीं, चुनावी मैदान में उन्हें बीजेपी के ए. नारायणस्वामी चुनौती दे रहे थे. बसपा, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया, अंबेडकर समाज पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) समेत कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे थे.

1B N CHANDRAPPAIndian National Congress54515985854601743.82
2A NARAYANASWAMYBharatiya Janata Party624200199562619550.26
3MAHANTHESH C UBahujan Samaj Party88961189070.71
4ARUNACHALAM YPyramid Party of India2220022200.18
5DEVENDRAPPAUttama Prajaakeeya Party4276442800.34
6NIRANJANA A D CHEELANGIAmbedkar Samaj Party7771277730.62
7S MEETYANAIKPragatishil Samajwadi Party (Lohia)1631516360.13
8KUMAR YIndependent1612416160.13
9GANESHIndependent1760017600.14
10THIPPESWAMY TIndependent1570115710.13
11C H NARAYANASWAMYIndependent3801138020.31
12D PENNAPPA TURUVANURIndependent2359023590.19
13V S BHUTHARAJAIndependent2464024640.2
14RAMESHA VIndependent2718327210.22
15L RANGAPPA (RTD.DDPI)Independent4306643120.35
16LOKESHA M KIndependent7025170260.56
17N T VIJAYAKUMARIndependent8705287070.7
18L VENUGOPALIndependent6378163790.51
19R HANUMANTHAPPAIndependent1836118370.15
20NOTANone of the Above43482043680.35

Total

124303529151245950

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

2014  का  चुनाव

कर्नाटक की चित्रदुर्ग लोकसभा सीट पर साल 2014 में  66.07 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई थी.

Advertisement

सामाजिक  ताना-बाना

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 21.72 लाख की आबादी आती है जिनमें 80 फीसदी जनता ग्रामीण और 20 फीसद लोग शहरी क्षेत्र से आते हैं. जातिगत आधार पर आबादी की बात करें तो इस सीट पर अनुसचित जाती की आबादी कुल का 24 फीसदी और अनुसूचित जनजाति 17 फीसदी है. इस लोकसभा सीट पर करीब 16.61 लाख मतदाता हैं, जिनमें 8.44 पुरुष लाख मतदाता और 8.16 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें भी आती हैं.

सीट  का  इतिहास

चित्रदुर्ग लोकसभा सीट पहले मैसूर स्टेट में आती थी और तब इसे चित्तलदुर्ग के नाम से जाना जाता था. साल 1977 से यह सीट कर्नाटक राज्य के अंतर्गत आ गई. यहां अब कुल 16 लोकसभा चुनाव चुनाव हुए हैं जिनमें 11 बार कांग्रेस को जीत मिली है. इसके अलावा पूर्व के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, स्वतंत्र पार्टी, जनता दल और जेडीयू के उम्मीदवारों ने भी यहां जीत दर्ज की है. पहली और सिर्फ एक बार 2009 में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement