चिराग पासवान बोले- महाराष्ट्र में जो हुआ वो लोकतंत्र का मजाक, मेरे हाथ में होता तो...

चिराग पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट जनादेश मिला था, लेकिन दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा के चलते सरकार नहीं बनाई और वैकल्पिक गठबंधन बनाने की तलाश शुरू हुई.

Advertisement
चिराग पासवान ने महाराष्ट्र मामले पर दिया बयान चिराग पासवान ने महाराष्ट्र मामले पर दिया बयान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

  • महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर चिराग पासवान का बयान
  • महाराष्ट्र में जो हो रहा वो लोकतंत्र का मजाक: चिराग
  • ‘सरकार बनाने का तरीका गलत लेकिन बहुमत साबित करें’

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक हलचल पर लगातार बयान आ रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लोकतंत्र का मजाक करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो वह दोबारा जनादेश की मांग करते. गौरतलब है कि लोजपा केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी के साथ है और एनडीए का अहम हिस्सा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी IANS को चिराग पासवान ने बताया, "आज जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं, इससे ज्यादा लोकतंत्र का मजाक नहीं हो सकता है. अगर, मेरे हाथ में होता तो मैं ईमानदारी से पुन: जनादेश की मांग करता, पुन: जनता के बीच में जाता ताकि जनता को भी पता चले कि आपने किसके साथ रहकर जनादेश मांगा था." चिराग बोले कि महाराष्ट्र में जो भी परिस्थितियां पैदा हुई हैं, वह गलत है.

कांग्रेस और शिवसेना पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट जनादेश मिला था, लेकिन दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा के चलते सरकार नहीं बनाई और वैकल्पिक गठबंधन बनाने की तलाश शुरू हुई.

उन्होंने कहा कि शिवसेना के प्रमुख (पूर्व) बाला साहेब ठाकरे अपने पूरे जीवन काल में निरंतर कांग्रेस विरोधी रहे. कांग्रेस की नीतियों का वह निरंतर विरोध करते रहे लेकिन आज यह (शिवसेना) कांग्रेस से समर्थन लेने को तैयार है. इसी प्रकार कांग्रेस जिस तरीके से भाजपा और शिवसेना पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाती रही वह आज अपनी विचारधारा से समझौता करने को तैयार है, यह लोकतंत्र की विडंबना है."

Advertisement

हमारी पार्टी पर आरोप लगाना पूरी तरह गलत

सिद्धांतों की राजनीति पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी पर अक्सर अवसरवाद का आरोप लगता है, लेकिन हमलोगों ने कभी सिद्धांतों को लेकर कोई समझौता नहीं किया. हमें गर्व है कि लोजपा ने किसी की सरकार बनाने के लिए कोई तालमेल नहीं किया. पार्टी का गठन 2000 में हुआ, तब से हमने चुनाव से पूर्व गठबंधन किया और चुनाव परिणाम आने के बाद हमलोगों ने कभी किसी (गठबंधन से इतर) की सरकार बनाने के लिए उसका समर्थन नहीं किया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement