कारखाने में काम करने वाली बनी चीन की सबसे धनी महिला

कभी कारखाने में काम करने वाली महिला आज चीन की सबसे धनी महिला बन गई हैं. च्यो छुनफेई को चीन की सबसे धनी महिला आंका गया है.

Advertisement
एप्पल भी छुनफेई की कंपनी से खरीदती है टचस्क्रीन ग्लास एप्पल भी छुनफेई की कंपनी से खरीदती है टचस्क्रीन ग्लास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

कभी कारखाने में काम करने वाली महिला आज चीन की सबसे धनी महिला बन गई हैं. च्यो छुनफेई को चीन की सबसे धनी महिला आंका गया है. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा फोर्ब्स की लिस्‍ट में

छुनफेई की संपत्ति लगभग आठ अरब डॉलर है. वे टचस्क्रीन ग्लास बनाने वाली एक कंपनी की मालकिन हैं. एप्पल व सैमसंग जैसी कंपनियां इस कंपनी से टचस्क्रीन ग्लास खरीदती हैं. प्रभावशाली हस्तियों की सूची में PM मोदी 15वें स्थान पर

Advertisement

फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, च्यो छुनफेई को 'क्वीन आफ मोबाइल फोन ग्लास' कहा जाता है. उन्होंने इस लिहाज से बीजिंग रेड सेंडलवुड क्लचरल फाउंडेशन की संस्थापक चान लाइवा को पछाड़ दिया है. अमीरों की लिस्ट में बिल गेट्स टॉप पर

च्यो छुनफेई की फर्म लेंस टेक्नोलाजी का शेयर मूल्य बीते दिनों बढकर 78.08 युआन प्रति शेयर हो गया. कंपनी 18 मार्च को शेनचेन के ग्रोथ एंटरप्राइज मार्केट बोर्ड में लिस्टेड हुई थी.

लेंस टेक्नोलाजी स्मार्टफोन, कंप्यूटर व कैमरों आदि के लिए ग्लास कवर बनाती है. एप्पल व सैमसंग को इसका बिक्री कारोबार 2014 में नौ अरब डालर को गया, जो कि कंपनी के कुल कारोबार का लगभग 70 फीसदी है.

च्यो के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी भी किसी फिल्मी कथा से कम नहीं है. 1970 में चीन के एक छोटे-से गांव में जन्मी च्यो ने घड़ि‍यों के लिए ग्लास बनाने वाले एक कारखाने में काम किया. उन्होंने 2003 में अपनी कंपनी बनाई. इस कंपनी में अब 60,000 लोग काम करते हैं और इससे जुड़ी 10 अन्य कंपनियां भी हैं.

Advertisement

---इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement