मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जान फूकेगा चीन

चीन अपने यहां मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाने में लागा हुआ है. बीती तिमाही में भी उसकी जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी के आस-पास रही तो एफडीआई में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

चीन अपने यहां मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाने में लागा हुआ है. बीती तिमाही में भी उसकी जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी के आस-पास रही तो एफडीआई में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. इसी बीच चीन अब एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने में जुट गया है. यह फैक्ट्री चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जान फुकने का काम करेगी.

कितनी बड़ी फैक्ट्री?
हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जो आधारशिला राखी जा रही है उसमें सालाना 400 हेलीकॉप्टरों निर्माण होगा. समाचार पत्र पीपुल्स डेली के मुताबिक, शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने चाइना हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री डेवलपमेंट एसोसिएशन (सीएचआईडीए) और द युनाइटेड स्टेट्स एंड चाइना फाउंडेशन (यूएससीएफ) के साथ समझौता किया है, जिसके तहत शिंजियांग में एक विशाल हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी.

Advertisement

इस यूनिट में महंगी श्रेणी के कारोबारी हेलीकॉप्टरों के साथ पुलिस और चिकित्साकर्मियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले हेलीकॉप्टर भी बनाए जाएंगे. परियोजना में 10 अरब युआन निवेश होने की संभावना है और इसमें सालाना 300-400 हेलीकॉप्टरों का विनिर्माण हो सकेगा.

इनपुट : आईएएनएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement