क्रिसमस: सैंटा को देखकर खुशी से झूम उठे बच्चे

बच्चों ने जब सैंटा को देखा तो खुशी से झूम उठे. इस बार साहस के बच्चों का सैंटा बना सीआईपीएल फाउंडेशन. अमन बुद्धिराजा की टीम ने बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया और गिफ्ट भी बांटे.

Advertisement
सैंटा को देखकर खुशी से झूम उठे बच्चे सैंटा को देखकर खुशी से झूम उठे बच्चे

रोहित

  • गाजियाबाद,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

मासूम मुस्कुराहट और उमंग से झूमता बचपन. ये सब ना हो तो हर त्योहार अधूरा है. क्रिसमस का त्योहार हर बच्चे के चेहरे पर खुशी लाने वाला त्योहार होता है. गाजियाबाद के कौशांबी में एनजीओ 'साहस' ने उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया.

बच्चों ने जब सैंटा को देखा तो खुशी से झूम उठे. इस बार साहस के बच्चों का सैंटा बना सीआईपीएल फाउंडेशन. अमन बुद्धिराजा की टीम ने बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया और गिफ्ट भी बांटे.

Advertisement

आपको बता दें, एनजीओ 'साहस' करीब 2 साल से कूड़ा उठाने वाले बच्चों के साथ काम कर रही है. ये वो बच्चे हैं जो शिक्षा और बुनियादी सहूलियतों से वंचित रह जाते हैं. एनजीओ साहस कौशांबी में साहस लर्निग सेंटर चलाती है, जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर अवसर देने की हर मुमकिन कोशिश की जाती है.

साहस लर्निंग सेंटर में भोवापुर गांव के 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं, यहां शिक्षा के वैकल्पिक तरीकों पर जोर दिया जाता है. सीआईपीएल फाउंडेशन भी समाज के पिछड़े तबकों को आगे ले जाने के लिए काम कर रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement