उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों को सफलता के मंत्र बताए और कहा कि सफलता के लिए मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए जम कर काम करें और दूसरे राज्यों के नजीर पेश करें. देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ के ये मंत्र हर पेशेवर पर लागू होते हैं. आप छात्र हों या किसी क्षेत्र में नौकरीपेशा हर किसी के जीवन में सफलता का मूल मंत्र हैं ये योगी की 5 बातें...
1. मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करें. दबाव में न आएं.
आदित्यनाथ ने कहा- योगी हूं योगी रहूंगा
2. संभावनाओं और ऑपरचूनिटी की कमी नहीं. बस उसे पहचानने की जरूरत है और उस पर काम करने की आवश्यकता है.
3. थोड़ी सी मेहनत कर आप दूसरों के लिए इंस्पीरेशन बन सकते हैं.
बाहुबलियों के बाद माफिया डॉन पर योगी की टेढ़ी नजर, जारी हुआ नया फरमान
4. महिलाएं अपनी क्षमता पर कभी शक न करें. वो ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं.
5. साफ और सच्चे दिल से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता. इसलिए काम को अपना 100 प्रतिशत दें.
वंदना भारती