न्यू ईयर पार्टी में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी बिजनेसमैन गिरफ्तार

वह नशे में धुत था और कई महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती नाचने-गाने की पेशकश कर रहा था. कई महिलाएं उसकी आपत्तिजनक हरकत से बचती रहीं.

Advertisement
आरोपी विकास अग्रवाल आरोपी विकास अग्रवाल

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

छत्तीसगढ़ में नए साल का जश्न मनाने के लिए एक होटल में आयोजित पार्टी के दौरान एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. दूसरे ही दिन छेड़छाड़ के आरोपी बिजनेसमैन विकास अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामला रायपुर स्थित एक पांच सितारा होटल का है. पुलिस ने बताया कि विकास के खिलाफ POCSO ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी विकास को हिरासत में लिया. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सक्ति इलाके का रहने वाला विकास चांपा जांजगीर जिले में ट्रैक्टर का कारोबार करता है. नए साल का जश्न मनाने के लिए वह रायपुर आया हुआ था. जानकारी के मुताबिक, एक पांच सितारा होटल में आयोजित न्यू ईयर पार्टी के दौरान डांस फ्लोर पर थिरक रहे लोगों के बीच विकास शख्स भी मौजूद था.

वह नशे में धुत था और कई महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती नाचने-गाने की पेशकश कर रहा था. कई महिलाएं उसकी आपत्तिजनक हरकत से बचती रहीं. इस दौरान अप्रिय हालात से बचने के लिए कई लोगों ने मैनेजमेंट से विकास की शिकायत भी की.

इस बीच विकास एक 8 साल की लड़की के साथ डांस करने लगा. डांस करते हुए विकास ने बच्ची के साथ वो गंदी हरकत की, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. पीड़ित लड़की के चीखने चिल्लाने के बाद पार्टी में मौजूद लोगों ने विकास की जमकर पिटाई की. विवाद गहराया तो विकास और उसके साथी मौके से भाग निकले.

Advertisement

पार्टी के खत्म होने के बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर विकास की तलाश शुरू कर दी थी, जिसमें उसे सीसीटीवी फुटेज से मदद मिली. आरोपी विकास अंततः मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement