पुलिस की मौजूदगी के बीच अश्लील डांस पार्टी में मंत्री के बेटे ने उड़ाए नोट

छत्तीसगढ़ में श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बेटे विजय राजवाड़े ने अपने इलाके में एक अश्लील डांस पार्टी आयोजित की. रास गरबे के नाम पर आयोजित इस डांस पार्टी में मुंबई से आई लड़कियों ने खूब ठुमके लगाए.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की घटना छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की घटना

मुकेश कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

छत्तीसगढ़ में श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बेटे विजय राजवाड़े ने अपने इलाके में एक अश्लील डांस पार्टी आयोजित की. रास गरबे के नाम पर आयोजित इस डांस पार्टी में मुंबई से आई लड़कियों ने खूब ठुमके लगाए.

इस दौरान विजय के सुरक्षा गार्ड ने सरकारी ऑटोमेटिक रायफल से हवाई फायर किया. मंच पर इलाके के थानेदार साहब भी अश्लील डांस का लुफ्त उठाते रहे. इस पार्टी का वीडियो वायरल होने का बाद सियासी गलियारों में मामला तूल पकड़ लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कोरिया जिले के पटना इलाके में विजयादशमी की रात में रास गरबे का आयोजन किया गया था. लेकिन यहां अश्लील डांस होगा इसकी उम्मीद किसी को ना थी. कार्यक्रम ने जैसे ही जोर पकड़ा श्रम मंत्री के बेटे ने ठुमके लगा रही लड़की पर रुपयों की बौछार कर दी.

इसी मंच पर इलाके के थानेदार साहब भी विराजमान थे. अश्लील डांस की यह पार्टी उनकी भी मौजूदगी में चल रही थी. तभी सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

ऑटोमेटिक हथियार से हुए फायर ने लोगों को सकते में डाल दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसे मंत्री की तानाशाही करार देते हुए स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है.

बीजेपी मामले की सफाई में जुटी हुई है. पार्टी के मुताबिक हवाई फायर करने वाले शख्स से ना तो मंत्री और ना ही उनके बेटे का कोई लेना-देना है. पार्टी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी विरोधियों की साजिश बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement