छत्तीसगढ़: नहीं थम रहा नलबंदी का कहर, 58 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी

छत्तीसगढ़ के नसबंदी शिविरों में ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. बिलासपुर जिले के मरवाही ब्लॉक के करीब 6 गावों में नसबंदी कराने वाली 58 महिलाओं की भी तबीयत बिगड़ गई है. इन महिलाओं का ऑपरेशन सोमवार को ही किया गया था.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

छत्तीसगढ़ के नलबंदी शिविरों में ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. बिलासपुर जिले के मरवाही ब्लॉक के करीब 6 गावों में नलबंदी कराने वाली 58 महिलाओं की भी तबीयत बिगड़ गई है. इन महिलाओं का ऑपरेशन सोमवार को ही किया गया था.

बीमार महिलाओं का बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इससे पहले भी बिलासपुर जिले के ही कानन पेंडारी गांव में नलबंदी कराने के बाद अब तक 12 महिलाओं की मौत हो गई थी. इसके अलावा बिलासपुर में गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक घंटे मे 26 महिलाओ की नलबंदी कर दी गई जिसमें 6 महिलाओं की हालत गंभीर है. इनमें से 2 विशेष संरक्षित जनजाति बैगा से है जिनके संरक्षण और विकास के लिए सरकार कोशिश कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि बिलासपुर नलबंदी कांड पर रमन सरकार की किरकिरी हो रही है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस दिया है, जबकि मानवाधिकार आयोग ने भी राज्य सरकार से 2 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. आरोप है कि महज 6 घंटे के भीतर 83 महिलाओं का संक्रमित औजारों से ऑपरेशन किया गया. बिलासपुर पहुंची एम्स के डॉक्टरों की टीमने भी जांच में पाया है कि ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं की किडनी फेल हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement