तमिलनाडु में बरसात: करुणानिधि के घर में घुसा बारिश का पानी

तमिलनाडु में चेन्नई और आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. करीब दस घंटे तक हुई इस बारिश की वजह से गोपालपुरम में स्थित डीएमके नेता करुणानिधि के घर में भी बारिश का पानी भर गया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकास कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

तमिलनाडु में चेन्नई और आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. करीब दस घंटे तक हुई इस बारिश की वजह से गोपालपुरम में स्थित डीएमके नेता करुणानिधि के घर में भी बारिश का पानी भर गया.

 इन इलाकों में हुई मुसलाधार बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूल तथा कॉलेज बंद हैं.

Advertisement

चेन्नई में जहां बीते 24 घंटे में 183 एमएम की बारिश हुई वहीं, मीनमबक्कम और नागापट्टिनम में 141 एमएम और 51 एमएम की बारिश हुई. तमिलनाडु में ही विधायक जे अनबाझगन ने ट्वीट किया कि चेपौक-त्रिपलिकेन विधानसभा के लोग बीती रात से ही बिजली कटी होने की शिकायत कर रहे हैं.

मौसम विभाग द्वारा सुबह साढ़े आठ बजे जारी किए गए विशेष बुलेटिन के अनुसार, ‘उत्तर तटीय तमिलनाडु में बारिश जारी रहेगी और तिरुवल्लूर, कांचीपुरम व चेन्नई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी.’ गुरुवार रात हुई भारी बारिश से पश्चिमी मांबलम और गुइंडी इंडस्ट्रियल एस्टेट में जलभराव हो गया. इसके कारण बस, टैक्सी, ऑटो और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं.

मौसम विभाग ने गुरुवार को तमिलनाडु के उत्तर तटीय क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने बताया कि श्रीलंका और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु तट पर स्थित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement