एयर इंडिया के पायलट ने की इंजीनियर से मारपीट, फ्लाइट लेट

उड़ान भरने से ठीक पहले अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने एक ग्राउंड इंजीनियर से कथित तौर पर मार पीट की जिसके बाद उसे ड्यूटी से बाहर कर दिया गया. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 17 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

उड़ान भरने से ठीक पहले अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने एक ग्राउंड इंजीनियर से कथित तौर पर मार पीट की जिसके बाद उसे ड्यूटी से बाहर कर दिया गया. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

122 यात्रियों के विमान पर सवार होने के बाद पायलट की ग्राउंड इंजीनियर के साथ कथित तौर पर बहस हो गई. इससे विमान की उड़ान में तीन घंटे से ज्यादा की देरी हो गई.

Advertisement

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया किविमान के कमांडर (पायलट) को रोस्टर से हटा दिया गया. प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है. विमान कंपनी के सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर को गाल पर मामूली चोट आई है. उसे चिकित्सकीय सहायता दी गई. दिल्ली होकर अमेरिका जाने वाले विमान को सुबह में 8.45 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन यह दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement