प्रदूषण से होने वाला केमिकल निमोनिया बन सकता है मौत की वजह

दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण लोगों को कई तरह की बीमारियों का शिकार बना रहा है. इन्‍हीं खतरों में से एक है केमिकल न्यूमोनिया. जानें इसके बारे में...

Advertisement
बढ़ता प्रदूषण रोज नई बीमारियों की वजह बन रहा है बढ़ता प्रदूषण रोज नई बीमारियों की वजह बन रहा है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

दिवाली के बाद दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में धुंध की एक चादर फैल गई थी. ये कोहरा या बढ़ती सर्दी की वजह से नहीं बल्कि पटाखों से फैला प्रदूषण था जिसे स्मॉग का नाम दिया गया.

दिल्ली में फैले इस प्रदूषण ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और लोगों को कई नई बीमारियों का शिकार बना दिया. ये स्‍मोग तो समय के साथ कम हो गया लेकिन प्रदूषण है कि नियंत्रित ही नहीं हो रहा. इसके कारण हाेने वाली बीमारियों में से एक है केमिकल न्यूमोनिया.

Advertisement

क्या है केमिकल न्यूमोनिया?

न्यूमोनिया इंफेक्शन से होने वाली बीमारी है. प्रदूषण की धुंध की वजह से लोगों में केमिकल न्यूमोनिटिक्स या केमिकल निमोनिया की समस्या सामने आ रही है. स्मॉग के कारण लोगों में फेफड़े के रोग, सांस की बीमारी, गले और नाक का इंफेक्शन आदि बीमारियां हो रही हैं.

कैसे फैलता है केमिकल न्यूमोनिया?

केमिकल न्यूमोनिटिक्स केमिकल निमोनिया के नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब होता है कि दूषित हवा का सांस द्वारा फेफड़ों में पहुंचना. इस वजह से होने वाले न्यूमोनिया को केमिकल न्यूमोनिया कहा जाता है.

मौत की वजह बन सकता है ये...

स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑक्युपेशनल और एनवायरमेंट हेल्थ एंड केमिकल सेफ्टी के एक सलाहकार डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई वर्षों में ये पहली बार है कि केमिकल न्यूमोनिटिक्स के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वायु प्रदूषण पर कई स्तरों पर निपटने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

डॉक्टर्स का कहना है स्मॉग में कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड मैगनीज डाइऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड और नाइट्रेट्स मौजूद होते हैं जो फेफड़ों में जलन पैदा करके न्यूमोनिटिक्स का कारण बनते हैं. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इससे सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. यहां तक कि फेफड़ों का कैंसर हो सकता है और पीड़ित की मौत भी हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement