चार्ली एब्दो के कार्टूनिस्ट ने कहा- अब कभी नहीं बनाऊंगा का पैगंबर का कार्टून

फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका 'चार्ली एब्दो' में अब कभी पैगंबर मुहम्मद का कार्टून नहीं छपेगा! कार्टून पर विवाद और जनवरी में आतंकियों के नरसंहार के बाद मैगजीन के लिए पैगंबर का कार्टून तैयार करने वाले कार्टूनिस्ट लुज ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है.

Advertisement
मैगजीन के जनवरी अंक के साथ लुज (फाइल फोटो) मैगजीन के जनवरी अंक के साथ लुज (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका 'चार्ली एब्दो' में अब कभी पैगंबर मुहम्मद का कार्टून नहीं छपेगा! कार्टून पर विवाद और जनवरी में आतंकियों के नरसंहार के बाद मैगजीन के लिए पैगंबर का कार्टून तैयार करने वाले कार्टूनिस्ट लुज ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान लुज से कहा, 'मैं अब कभी पैगंबर मुहम्मद का कार्टून नहीं बनाउंगा. इसमें अब मेरी कोई रुचि नहीं है. मैं अपनी पूरी जिंदगी इसमें खर्च नहीं कर सकता.'

Advertisement

गौरतलब है कि पैगंबर पर आपत्ति‍जनक कार्टून के कारण विवादों में रहने वाली व्यंग्य पत्रिका के पेरिस दफ्तर पर जिहाद का नाम लेकर जनवरी 2015 में आतंकी हमला किया गया था. इस नरसंहार में पत्रिका के संपादक समेत 12 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अगले ही हफ्ते पत्रिका के कवर के लिए लुज ने पैगंबर मुम्महद का कार्टून बनाया था. कार्टून पर लिखा था Je Suis Charlie. यानी सब माफ है.

'यह आतंकियों की जीत नहीं है'
इंटरव्यू के दौरान लुज ने कहा कि उनकी इस इच्छा को आतंकियों की जीत नहीं समझा जाना चाहिए. वह कहते हैं, 'वह जरूर जीतते अगर पूरा फ्रांस उनसे अभी भी डरता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement