उत्तराखंडः 8 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सीमित श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति

उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. 8 जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करेगी.

Advertisement
चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में सरकार (फोटो-PTI) चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में सरकार (फोटो-PTI)

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

  • चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में सरकार
  • पहले सीमित संख्या में चारधाम यात्रा होगी शुरू

लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने की मिली इजाजत के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने की तैयारी में है. अब प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. 8 जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करेगी.

Advertisement

हालांकि शुरुआत में केवल राज्य के लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. दूसरे दौर में अन्य राज्यों से बात कर बाहरी यात्रियों के लिए यात्रा को शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, कोरोना संकट के चलते नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु

जारी बयान के मुताबिक चारधाम यात्रा को शुरू किया जाएगा. मगर यात्रा की शुरुआत सीमित संख्या से होगी. दूसरे राज्यों से बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद चारधाम यात्रा को दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें-श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल को दी विदाई, 6 माह के लिए कपाट बंद

दूसरे राज्यों की आपसी सहमति के बाद ही बसों के संचालन का फैसला लिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के प्रसिद्ध धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद ही यात्रा का संचालन पूरी तरह से बंद है.

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट एक लंबे शीतावकाश के बाद 15 मई को तड़के खोल दिए गए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस मौके पर बदरीनाथ में कोई मौजूद नहीं रहा. महज गिनती के ही लोग मंदिर में दिखे. जबकि पिछले साल कपाट खुलने के बाद पहले दिल लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement