सुख-सौभाग्य बढ़ाएगा इस मंत्र का जाप...

रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा स्तुति को समर्पित है. अगर आपके मन में कई सारी इच्छाएं और मनोकामनाएं है तो आप रविवार इस मंत्र का जाप करें और पाएं सुख-सौभाग्‍य का आशीर्वाद...

Advertisement
सूर्य मंत्र का पाठ सूर्य मंत्र का पाठ

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

सूर्य उपासना का दिन है रविवार और अगर आप इस दिन व्रत करते हैं तो आपको भगवान सूर्य की कृपा प्राप्‍त होती है. व्रत के दिन भोजन में नमक का उपयोग वर्जित माना गया है. अगर आप अपने जीवन को खुशियों से भरा रखना चाहते हैं तो सूर्य पूजन में इस मंत्र का जीप करना आपके लिए लाभदायक होगा...

ऐसे करें पूजन
रविवार के दिन खुले आकाश के नीचे पूर्व की ओर मुंह करके शुद्ध ऊन के आसन या कुशासन पर बैठकर काले तिल, जौ, गूगल, कपूर और घी मिली हुई हवन साम्रगी तैयार करके आम की लकड़ियों से अग्नि को प्रदीप्त कर उक्त मंत्र से एक सौ आठ आहुतियां दें.

Advertisement

इस मंत्र का करें जाप
सुख-सौभाग्य की वृद्धि के लिए, दुःख-दारिद्र्‌य को दूर करने के लिए, रोग व दोष के शमन के लिए इस प्रभावकारी मंत्र की साधना रविवार के दिन करनी चाहिए.
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
इसके सिद्धासन लगाकर इसी मंत्र का सौ बार जप करें. जप करते समय दोनों भौंहों के मध्य भाग में भगवान सूर्य का ध्यान करते रहें. इस तरह ग्यारह दिन तक करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है.

मंत्र जप में रचें इन बातों का ध्‍यान
प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के बर्तन में जल भरकर इसी मंत्र से सूर्य को अर्घ्य दें. जमीन पर जल न गिरे इसलिए नीचे दूसरा तांबे का बर्तन रखें. इस मंत्र का एक सौ आठ बार जप करें. मात्र इतना करने से आयुष्य, आरोग्य, ऐश्वर्य और कीर्ति की उत्तरोत्तर वृद्धि होती है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement