मुंबई के 'चुनिंदा दोस्तों' के साथ रोहित शर्मा ने लंदन में की पार्टी

इस दौरान डिनर पर श्रेयस अय्यर और अभिषेक नायर के अलावा उनके अन्य साथी दिखे. रोहित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की.

Advertisement
रोहित की अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के साथ सेल्फी रोहित की अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के साथ सेल्फी

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के समीफाइनल में पहुंचने का जश्न मुंबई के खिलाड़ियों के साथ मनाया. रविवार 'करो या मरो' के मुकाबले में द. अफ्रीका पर शानदार जीत के बाद रोहित ने मुंबइया क्रिकेटर्स को खाने पर बुलाया. इस दौरान डिनर पर श्रेयस अय्यर और अभिषेक नायर के अलावा उनके अन्य साथी दिखे. रोहित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है और उसका कैप्शन दिया है- मुंबइकर लंदन नें एकजुट हुए.

Advertisement

 

उधर, लंदन में भारतीय उच्चायोग ने टीम इंडिया के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर कप्तान विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी शामिल हुए. मुख्य कोच अनिल कुंबले भी समारोह में मौजूद रहे. अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के लिए 15 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement