1 जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का अभियान 4 जून से पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में शुरू होगा. आपको बता दें टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज दोनों ने हमेशा से अपना जलवा दिखाया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. और ऐसा ही बड़ा रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने नाम कर सकते हैं. धोनी के पास चैम्पियंस ट्राफी में सबसे सफल विकेटकीपर बनने का मौका है.
संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं धोनी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अब तक सबसे अधिक 33 शिकार किए हैं लेकिन मौजूदा खिलाड़ियों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने अब तक 11 मैचों में कुल 15 शिकार किए हैं. उनके नाम 11 कैच और चार स्टम्पिंग हैं. संगकारा ने 22 मैचों में 33 शिकार किए हैं. संगकारा ने 28 कैच लपके हैं और पांच स्टम्प किए हैं.संगकारा के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (25 शिकार, 23 कैच, 2 स्टम्प) का नाम आता है लेकिन वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (19 शिकार, 17 कैच, दो स्टम्प) हैं.
मौजूदा खिलाड़ियों में धोनी के बाद इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिनके नाम 9 शिकार हैं. इसके बाद भारत के दिनेश कार्तिक (3 शिकार) और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (3 शिकार) का नाम है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे धोनी
धोनी के सामने संगकारा का रिकार्ड ब्रेक करने की चुनौती है. वैसे भी यह उनका अंतिम चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हो सकता है. वह टेस्ट मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वह वनडे और टी-20 खेल रहे हैं लेकिन यह उनके करियर का अंतिम पड़ाव है. उनकी ही कप्तानी में भारत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना था.
केशवानंद धर दुबे