फिल्म शूटिंग से हुई रेलवे को लाखों की कमाई

फिल्म ‘किक’, ‘बदलापुर’, ‘डौली की डोली’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में भारतीय रेलवे के स्टेशनों का उपयोग किया गया था और इस तरह की फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री से रेलवे ने लाखों की कमाई की है.

Advertisement
फिल्म बदलापुर फिल्म बदलापुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

फिल्म ‘किक’, ‘बदलापुर’, ‘डौली की डोली’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में भारतीय रेलवे के स्टेशनों का उपयोग किया गया था और इस तरह की फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री से रेलवे ने लाखों की कमाई की है.

पिछले वित्तीय वर्ष में मध्य रेलवे ने अपने परिसरों और स्टेशनों पर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग से 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस रकम में अकेले बीबीसी का ही 62.83 लाख रुपये का योगदान है.

Advertisement

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने कहा, ‘हमारे रेलवे स्टेशनों और अन्य परिसरों का इस्तेमाल फिल्मों की शूटिंग में किए जाने के शुल्क के तौर पर हमने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की है.’

पाटिल ने कहा, ‘इस अवधि में जिन फिल्मों की शूटिंग हुई उनमें अरबाज खान की ‘डौली की डोली’ भी शामिल है जिसे नासिक रोड और देवलाली रेलवे स्टेशनों पर फिल्माया गया. जिन अन्य फिल्मों की शूटिंग हुई उनमें ‘किक’ और ‘बदलापुर’ शामिल हैं.’

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘हमें अगले वित्तीय वर्ष में फिल्मों की शूटिंग से करीब 1.5 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement