सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा का विशेषाधिकार खत्म किया, अब घरेलू एयरपोर्ट पर होगी उनकी तलाशी

केंद्र सरकार ने बुधवार को घरेलू एयरपोर्ट पर बिना तलाशी गुजरने के रॉबर्ट वाड्रा के विशेषाधिकार को खत्म कर दिया है. सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का नाम उन वीवीआईपी लोगों की लिस्ट से हटा दिया है जिन्हें घरेलू एयरपोरर्ट्स पर तलाशी से मुक्त रखा गया था.

Advertisement
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

केंद्र सरकार ने बुधवार को घरेलू एयरपोर्ट पर बिना तलाशी गुजरने के रॉबर्ट वाड्रा के विशेषाधिकार को खत्म कर दिया है. सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का नाम उन वीवीआईपी लोगों की लिस्ट से हटा दिया है जिन्हें घरेलू एयरपोरर्ट्स पर तलाशी से मुक्त रखा गया था.

मंत्रालय ने पहले दिए थे संकेत
हाल ही में वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा था कि सरकार को उनका नाम इस लिस्ट से हटा देना चाहिए जिसके बाद केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा था कि अगर उन्हें नाम हटवाना है तो लिख कर दें. जिसके बाद मंगलवार को केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने संकेत दिए थे कि वाड्रा का नाम इस लिस्ट से जल्द ही हटाया जा सकता है. जिसके बाद सरकार ने बुधवार को वाड्रा का नाम इस लिस्ट से हटाने की पुष्टि कर दी.

Advertisement

वाड्रा ने सरकार के फैसले पर जताई खुशी
सरकार से इस फैसले के बाद अब एसपीजी सुरक्षा के बावजूद वाड्रा को एयरपोर्ट पर तलाशी के लिए रुकना होगा. वाड्रा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मुझे खुशी है कि मेरा नाम VVIP की लिस्ट से हट गया है, उम्मीद है अब मेरे खिलाफ यह मुद्दा नहीं उछाला जाएगा-रॉबर्ट वाड्रा'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement