चल पड़ी है स्‍मार्ट सिटी की गाड़ी, जून से जमीन पर दिखने लगेगा काम

केंद्रीय आवास एवं नगर मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भरोसा जताया कि कुछ परियोजनाएं अगले साल जून से जमीन पर दिखने लगेंगी.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

पीएम मोदी के सपने का साकार करने के लिए देश में कई जगहों पर स्‍मार्ट सिटी का काम जल्‍द शुरू होगा और आगामी जून माह से इसका काम जमीन पर दिखने लगेगा. केंद्रीय आवास एवं नगर मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भरोसा जताया कि कुछ परियोजनाएं अगले साल जून से जमीन पर दिखने लगेंगी.

गौरतलब है कि देश में तीन चरणों में बनने वाले करीब 90 स्‍मार्ट सिटी की घोषणा हो चुकी है. इन पर कुल लागत करीब 1,91,155 करोड़ रुपए आएगी. सरकार की योजना कई चरणों में देश के करीब 322 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'इस तरह की अग्रिम सोच को मेरे मंत्रालय की मुख्य योजना स्मार्ट सिटी के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह एक और ऐसी योजना है जो बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है. 90 शहरों को प्रतिस्पर्धा के जरिये चुना जा चुका है तथा इस साल 10 और शहरों को चुन लिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि अगले साल जून से आप लोगों को जमीन पर काम दिखने लगेगा. केंद्रीय मंत्री अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में बोल रहे थे. इसका उद्घाटन उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement