IIT एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने वाले स्टूडेंट की आर्थिक मदद करेगा गृह मंत्रालय

आर्मी के बाद केंद्र सरकार ने भी इंडियन इंस्टीटट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) का एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने वाले कश्मीरी युवक की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है.

Advertisement
Union home minister Rajnath Singh Union home minister Rajnath Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

आर्मी के बाद केंद्र सरकार ने भी इंडियन इंस्टीटट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) का एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने वाले कश्मीरी युवक इश्तियाक भट की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की. जम्मू और कश्मीर सरकार और राज्य के डीजीपी भी उसकी आर्थिक मदद की घोषणा कर चुके हैं. इश्तियाक भट ने इस साल आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में 5984 रैंक हासिल की है. यही नहीं पिछले साल भट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर के लिए भी चुना गया था, लेकिन इश्तियाक आईआईटी ज्वॉइन करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी तैयारी जारी रखी.

Advertisement

इश्तियाक के पिता जम्मू एंड कश्मीर बैंक में काम करते हैं. इश्तियाक एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी, ट्रैकर और एक अच्छा एडवेंटर फोटोग्राफर भी है.

इसके अलावा आर्मी ने भी आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले जाहिद अहमद कुरैशी की मदद की पेशकश की है. दरअसल जाहिद के पिता की आतंकवादियों ने उसके पिता की हत्या कर दी थी. आर्मी ने जाहिद के लिए काउंसलिंग फीस के तौर पर 10,000 रुपये की मदद की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement