रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या पर सीबीएसई भी जांच करवाने जा रहा है. इसके लिए उसने दो सदस्यीय समिति बनाई है और स्कूल प्रबंधन से दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.
सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या पर गुड़गांव के इस स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है. परिवार वाले के अलावा दूसरे पैरंट्स भी पुलिस और प्रशासन पर स्कूल मैनेजमेंट पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही परिवार वालों ने इस वारदात की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग की है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक छात्र की हत्या की जांच और इस सिलसिले में तथ्यों का पता लगाने के लिए आज दो सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया.
सीबीएसई ने स्कूल प्रबंधन से दो दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है. सीबीएसई ने यह कदम तब उठाया है जब शुक्रवार छात्र का शव स्कूल के वॉशरूम में पाए जाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता और परिजन आक्रोशित हो गए थे.
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि स्कूल परिसर में छात्र की मार्मिक हत्या की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाएगी. स्कूल से कहा गया है कि वह दो दिन के भीतर प्राथमिकी की प्रति के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपे.’’ इससे पहले, रेयान इंटरनैशनल स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया और सभी सुरक्षाकर्मी हटा दिए गए.
पुलिस ने भी बरती सख्ती
गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के बाद गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार ने कहा कि पुलिस इस मामले में सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट से अपील की जाएगी कि इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए. मुख्यमंत्री खट्टर ने इसे जघन्य अपराध बताया.
इस संबंध में तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. सरकारी कमेटी 3 दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. हर पहलू पर पुलिस की नजर है. उनके मुताबिक इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी बस कंडक्टर ही है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
परिवार नाराज
प्रद्युम्न के अभिभावकों से मिलने स्कूल गए हरियाणा के एक मंत्री राव नरवीर सिंह को भीड़ ने घेर लिया. मंत्री से सीबीआई जांच की मांग भी की गई. आक्रोशित माता-पिता, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह स्कूल के बाहर जमा होकर दो घंटे से ज्यादा समय तक विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने गुड़गांव पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर छात्र की हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की.
वहीं गुड़गांव के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है कि अगले 15 दिनों में स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. 15 दिन बाद स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू होगा.
अंकुर कुमार / BHASHA