CBSE 12th Date Sheet: जानें- कब से शुरू होंगे प्रेक्टिकल एग्जाम?

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो कि 16 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रेक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होने जा रही है. वहीं 16 जनवरी से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी.

Advertisement

प्रयागराज के लिए होगी अलग डेटशीट

यह डेटशीट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (अब इलाहाबाद) को छोड़कर देश के सभी शहरों के विद्यार्थियों के लिए लागू होगी. दरअसल प्रयागराज में होने वाले कुंभ की वजह से यहां की डेटशीट अलग होगी. बता दें कि कुंभ का आयोजन भी इन्हीं तारीखों में होना है, जिसकी वजह से प्रयागराज के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. कुंभ मेले की वजह से प्रेक्टिकल एग्जाम बाकी जगह से पहले शुरू होंगे. इलाहबाद या प्रयागराज में प्रेक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2019 से ही शुरू हो जाएंगे.

CBSE बोर्ड 2019: जानें- किस महीने जारी होगी 10वीं-12वीं की डेटशीट

वहीं सीबीएसई की स्कूलों को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 12 के स्किल विषयों की परीक्षा का आयोजन फरवरी के दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा. वहीं अन्य प्रेक्टिकल विषयों के एग्जाम फरवरी के फर्स्ट हाफ में ही करवा लिए जाएंगे.

Advertisement

साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को आदेश दिया है कि अगर विद्यार्थियों की संख्या 20 से ज्यादा है तो दो सेशन में परीक्षाओं का आयोजन किया जाए. जहां यह एग्जाम लिया जा रहा है वहीं पर इस एग्जाम की लिस्ट भी एक्टर्नल एग्जामिनर द्वारा जारी की जाएगी.

CBSE 12th Exam: अंग्रेजी के पेपर में बड़ा बदलाव, कम आएंगे सवाल

हालांकि बोर्ड ने अभी तक बोर्ड लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को अभी डेटशीट के लिए इंतजार करना होगा और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी नजर रखनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement