सुनपेड कांड: CBI ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

हरियाणा में बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में दलित परिवार के दो बच्चों की मौत के सिलसिले में सीबीआई ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जांच एजेंसी ने पुलिस द्वारा दर्ज केस के मामले में जांच संभाल ली है.

Advertisement
हरियाणा के सुनपेड में दो दलित बच्चों की हुई थी हत्या हरियाणा के सुनपेड में दो दलित बच्चों की हुई थी हत्या

BHASHA

  • फरीदाबाद,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

हरियाणा में बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में दलित परिवार के दो बच्चों की मौत के सिलसिले में सीबीआई ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जांच एजेंसी ने पुलिस द्वारा दर्ज केस के मामले में जांच संभाल ली है.

एजेंसी के अधिकारियों का एक दल गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचा. उन्होंने फोरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किए. डीआईजी स्तर के एक अधिकारी की अगुवाई में दल घटना के हालात को समझ रहा है. इस सिलसिले में लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने सुनपेड़ निवासी बलवंत, उसके बेटे धर्म सिंह सहित नौ अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 324 (खतरनाक तरीके से चोट पहुंचाना), 148 (दंगा फैलाना) और 149 के तहत केस दर्ज किया है.

बताते चलें कि 20 अक्टूबर की देर रात ऊंची जाति के कुछ लोगों ने दलित जितेंद्र के घर में खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसमें दो बच्चों की जलने से मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से जल गई. महिला अब भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement