CBI ने लॉजिस्टिक कंपनी पर मारा छापा, 800 करोड़ का घोटाला

CBI ने शुक्रवार को एक प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनी के ऑफिसों में 800 करोड़ रुपये की ठगी के सिलसिले में छापेमारी की है. कंपनी पर यह आरोप है कि इसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से धोखाधड़ी से लोन लिया.

Advertisement
CBI ने लॉजिस्टिक कंपनी पर मारा छापा CBI ने लॉजिस्टिक कंपनी पर मारा छापा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

CBI ने शुक्रवार को एक प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनी के ऑफिसों में 800 करोड़ रुपये की ठगी के सिलसिले में छापेमारी की है. कंपनी पर यह आरोप है कि इसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से धोखाधड़ी से लोन लिया.

सीबीआई ने कहा कि देर शाम की गई छापेमारी लॉजिस्टिक कंपनी के सूरत, पुणे, मुंबई और सिलवासा स्थित सात कार्यालयों और निदेशकों के तीन आवासीय परिसरों पर जारी है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी पर आरोप है कि उसने चालक से मालिक योजना के माध्यम से धोखाधड़ी की. कंपनी ने अपने चालकों के लिए उनकी जानकारी के बगैर लोन लिए और धन का गबन कर लिया.

Advertisement

सीबीआई ने आरोप लगाए हैं कि कंपनी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करोड़ों रूपये का लोन लिया जिसे कंपनी में काम कर रहे सैकड़ों चालकों को कथित तौर पर पुरस्कृत करने की योजना के तहत लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव दिया गया कि कंपनी अपने पुराने ट्रकों को चालकों को बेचकर उन्हें उद्यमी बनाएगी. सीबीआई ने आरोप लगाया कि योजना के मुताबिक चालक मालिक हो सकता है लेकिन ट्रक कंपनी में ही काम करेंगे.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement