RBI अधिकारी गिरफ्तार, 1.51 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने का आरोप

सीबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी बंगलुरु में बतौर सीनियर स्पेशल अस्टिटेंट तैनात है. 1.51 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने के आरोप में आरबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
RBI अधिकारी गिरफ्तार RBI अधिकारी गिरफ्तार

शिवेंद्र श्रीवास्तव / आतिर खान / राहुल सिंह

  • बंगलुरु,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

सीबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी बंगलुरु में बतौर सीनियर स्पेशल अस्टिटेंट तैनात है. 1.51 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने के आरोप में आरबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अधिकारी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

अधिकारी का नाम के. मिशेल है. मिशेल पर 1.51 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने का आरोप है. सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में हुए घोटाले में मिशेल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सीबीआई ने मंगलवार को दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से सीबीआई ने 16 लाख 84 हजार रुपये की रकम बरामद की है.

Advertisement

आरबीआई अधिकारी मिशेल के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं. सूत्रों की माने तो के. मिशेल नोट बदलने में बैंक अधिकारियों की मदद कर रहा था. फिलहाल सीबीआई आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर रही है. सीबीआई जल्द इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कई और गिरफ्तारियां कर सकती है.

गौरतलब है कि मंगलवार को सीबीआई ने हवाला ऑपरेटर के.वी. वीरेंद्र को भी बंगलुरु से गिरफ्तार किया है. साथ ही सीबीआई ने बंगलुरु के ही 4 बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. बैंक अधिकारियों पर पुराने नोटों को नये नोटों से बदलने का आरोप है. बताते चलें कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कालेधन को सफेद करने का एक मामला दिल्ली में भी सामने आया था, जहां एक्सिस बैंक के दो प्रबंधकों ने सोने की ईंटें लेकर तकरीबन 40 करोड़ के कालेधन को सफेद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement