सीबीआई ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 11 जगहों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने छापा सहारनपुर में रेत खनन पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर मारा है. सीबीआई ने सहारनपुर, देहरादून और लखनऊ में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की.
अधिकारियों के मुताबिक एजेंसी ने सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की है. जिसके बाद इन छापेमारी को अंजाम दिया गया है.
शिवेंद्र श्रीवास्तव