गैंग जो एक बार में बुक करता था 36 टिकट, CBI ने किया भंडाफोड़

सीबीआई ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें शामिल ट्रैवल एजेंट अपने कंप्यूटर पर एक बार में करीब 36 टिकट बुक कर सकते थे. उन्हें एक रेलवे अधिकारी ने एक अवैध सॉफ्टवेयर मुहैया किया था.

Advertisement
Railwat Ticket Railwat Ticket

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

सीबीआई ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें शामिल ट्रैवल एजेंट अपने कंप्यूटर पर एक बार में करीब 36 टिकट बुक कर सकते थे. उन्हें एक रेलवे अधिकारी ने एक अवैध सॉफ्टवेयर मुहैया किया था.

साइबर साक्ष्य के आधार पर प्राथमिक सूचना जुटाने के बाद सीबीआई ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के एक सहायक प्रबंधक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

आरोपी अधिकारी ने दिया था सॉफ्टवेयर
सीबीआई ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी अधिकारी ने कुछ ट्रैवल एजेंटों को एक सॉफ्टवेयर दिया था जिसने बड़े पैमाने पर रेल टिकटों की एक साथ बुकिंग में मदद की.

ट्रैवल एजेंट इकट्ठा ही ढेर सारी टिकटें बुक कर लेते थे और बाद में उन्हें मोटी रकम पर बेचते थे जिससे वास्तविक यात्रियों को परेशानी होती थी. जांच एजेंसी ने कहा कि गिरोह ने अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर डालकर आईआरसीटीसी बुकिंग प्रणाली में हस्तक्षेप किया.

सीबीआई ने मारे छापे
गौरतलब है कि सामान्य परिस्थिति में कोई व्यक्ति या एजेंट एक बार में अधिकतम छह लोगों की सिर्फ एक टिकट ही बुक कर सकता है. सीबीआई ने बुधवार को कई शहरों में ट्रैवल एजेंटों के परिसरों में छापा मारा. सीबीआई बेंगलुरू कार्यालय ने अवैध सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ‘न्यू ट्रेंड सॉफ्टवेयर’ में भी छापा मारा.

Advertisement

सीबीआई ने लैपटॉप और कंप्यूटर जब्त किए हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement