साइबर क्राइम के बढ़ते मामले, CBI ने 14 साल बाद अपने क्रिमिनल मैनुअल में किया बदलाव

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ संवेदनशील मामलों की जांच करते समय हमारे आंतरिक ज्ञापन, प्रक्रियाओं और एसओपी को भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया.

Advertisement
सीबीआई ने क्रिमिनल मैनुअल में किया बदलाव (फाइल फोटो) सीबीआई ने क्रिमिनल मैनुअल में किया बदलाव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

  • सीबीआई ने क्रिमिनल मैनुअल में किया बदलाव
  • साल 2005 में आखिरी बार हुआ था बदलाव

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने क्रिमिनल मैनुअल में बदलाव करने का फैसला किया है. पिछली बार साल 2005 में सीबीआई के मैनुअल में बदलाव किया गया था. यानी कि अब 14 साल बाद सीबीआई ने बदलाव किया है. सीबीआई अपने क्रिमिनल मैनुअल के अनुसार ही कार्रवाई करती है.

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई अधिकारी मामले की जांच के लिए क्राइम मैनुअल का ही पालन करते हैं, जिसके तहत पहले प्रारंभिक जांच करते हैं या प्रारंभिक जांच को एफआईआर में परिवर्तित करते हैं. बीते 14 वर्षों में, अदालतों ने कुछ आपराधिक कानूनों को खत्म कर दिया और अन्य में संशोधन किया.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ संवेदनशील मामलों की जांच करते समय हमारे आंतरिक ज्ञापन, प्रक्रियाओं और एसओपी को भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया.

तकनीक के इस दौर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ गए हैं. इस वजह से सीबीआई अपने क्रिमिनल मैनुअल में बदलाव कर रही है. यह फैसला वित्त से जुड़े हाई प्रोफाइल केस और वाइट-कॉलर क्राइम में एजेंसी की वर्तमान जांच के बीच हुआ है.

इस समय सीबीआई पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी, आईसीआईसीआई बैंक, आईएनएक्स मीडिया का मामला और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टरों की खरीद में रिश्वतखोरी जैसे हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement