कैट-2015 का मॉक सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस साल इस परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं.
सैंपल पेपर देखने के लिए www.iimcat.ac.in पर लॉग इन करें.
परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स को इस बार ऑनलाइन साइंटिफिक कैलकुलेटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
कैट-2015 परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में होगी. इसका एग्जाम 29 नवंबर (रविवार) 2015 को होगा. यह परीक्षा के देश के 136 शहरों के 650 केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.