दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहे एक अवैध कैसिनो में पुलिस ने छापा मारकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कैसिनो से 1 करोड़ 36 लाख रुपये की कीमत के टोकन भी बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए लोगों में ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के बड़े कारोबारी हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए लोगों से पूछताछ कर रही है.
राजधानी दिल्ली के पॉश सैनिक फॉर्म इलाके में इन दिनों महंगी-महंगी गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी. इलाके में बनी एक कोठी में रईसजादों का आना-जाना जारी था. इलाके के लोग भी रईसजादों की इस आवाजाही से हैरान थे. फिर पुलिस को मिली एक सूचना और सामने आया रईसजादों का सच.
दरअसल पॉश इलाके की इस कोठी में अवैध तरीके से कैसिनो चलाया जा रहा था. शनिवार रात पुलिस ने जब कोठी में छापा मारा तो अंदर का नजारा देख पुलिस भी एक बार के लिए हैरान रह गई. पुलिस स्टेशन से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की नाक के नीचे हाई-प्रोफाइल गैंबलिंग चल रही थी.
पुलिस ने इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि यहां जुआ खेलने के लिए बकायदा 5 लाख रुपये एंट्री फीस जमा करनी पड़ती थी. जिसके बाद 5 लाख रुपये के बदले खिलाड़ी को टोकन या कैसिनो की भाषा में कहे तो 'काउंटर मनी' दी जाती थी, क्योंकि यहां कैश में जुआ नहीं खेला जाता था.
पुलिस के मुताबिक, कथित कैसिनो में आने वाले लोगों को शराब भी परोसी जा रही थी. शराब परोसने के लिए कैसिनो मालिकों ने 4 लड़कियों को बतौर बार टेंडर रखा हुआ था. दरअसल कैसिनों मालिकों ने खिलाड़ियों के लिए उनकी सुविधा के मुताबिक यहां हर व्यवस्था की हुई थी. पुलिस से बचने के लिए कोठी के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कैसिनो से 1 करोड़ 36 लाख रुपये की कीमत के टोकन समेत 11 महंगी गाड़ियां भी जब्त की हैं. गिरफ्त में आए ज्यादातर लोग बड़े कारोबारी हैं. कैसिनो चला रहे लोगों ने इस कोठी को हरेंद्र कौशिक नाम के शख्स से किराए पर लिया हुआ था. घटना के बाद से हरेंद्र कौशिक फरार है. पुलिस की माने तो कोठी को सील करने के लिए जल्द आगे की कार्यवाही की जाएगी.
अनुज मिश्रा / राहुल सिंह