छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक इंजीनियर की गर्भवती पत्नी और नवजात शिशु के मौत के मामले में दो महिला डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पीड़ित शांतानु पैकरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पतालों से सभी संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम में इंजीनियर शांतानु पैकरा 5 दिसम्बर 2016 को अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी संगीता पैकरा को पेट में हल्का दर्द होने पर चेकअप के लिए मसीही अस्पताल लेकर गए थे. वहां मौजूद डॉ. नम्रता चटर्जी ने जांच के बाद उसे अस्पताल के लेबर रूम में यह कहकर भर्ती कर दिया कि अधिक रक्त स्त्राव हो रहा है.
इसके बाद डॉ. नम्रता चटर्जी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मरीज को अपने रिश्तेदार के निजी नर्सिंग होम में लेकर चली गई. वहां परिजनों के सहमति के बगैर ऑपरेशन कर दिया. इससे गर्भवती महिला की मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद नवजात शिशु ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद इस मामले में पीड़ित शांतानु पैकरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था.
यह शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. प्राथमिक जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में डॉ. नम्रता चटर्जी डेनियल और डॉ. सीवी चटर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सबंधित अस्पतालों से दस्तवेज भी जब्त कर लिए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.
मुकेश कुमार / सुनील नामदेव