छत्तीसगढ़: अस्पताल में मां-बेटे की मौत, दो डॉक्टरों पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक इंजीनियर की गर्भवती पत्नी और नवजात शिशु के मौत के मामले में दो महिला डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पीड़ित शांतानु पैकरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पतालों से सभी संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के धमतरी की घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी की घटना

मुकेश कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक इंजीनियर की गर्भवती पत्नी और नवजात शिशु के मौत के मामले में दो महिला डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पीड़ित शांतानु पैकरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पतालों से सभी संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम में इंजीनियर शांतानु पैकरा 5 दिसम्बर 2016 को अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी संगीता पैकरा को पेट में हल्का दर्द होने पर चेकअप के लिए मसीही अस्पताल लेकर गए थे. वहां मौजूद डॉ. नम्रता चटर्जी ने जांच के बाद उसे अस्पताल के लेबर रूम में यह कहकर भर्ती कर दिया कि अधिक रक्त स्त्राव हो रहा है.

इसके बाद डॉ. नम्रता चटर्जी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मरीज को अपने रिश्तेदार के निजी नर्सिंग होम में लेकर चली गई. वहां परिजनों के सहमति के बगैर ऑपरेशन कर दिया. इससे गर्भवती महिला की मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद नवजात शिशु ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद इस मामले में पीड़ित शांतानु पैकरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था.

यह शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. प्राथमिक जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में डॉ. नम्रता चटर्जी डेनियल और डॉ. सीवी चटर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सबंधित अस्पतालों से दस्तवेज भी जब्त कर लिए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement